Home अयोध्या Happy Holi Awadh : हिंदू-मुस्लिमों ने संग-संग मनाया त्योहार, उड़ा रंग-गुलाल

Happy Holi Awadh : हिंदू-मुस्लिमों ने संग-संग मनाया त्योहार, उड़ा रंग-गुलाल

0
Happy Holi Awadh : हिंदू-मुस्लिमों ने संग-संग मनाया त्योहार, उड़ा रंग-गुलाल

रंगों का त्योहार होली सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सोसाइटी, मोहल्लों और सड़कों पर होली की रौनक दिखी। रंगों से सराबोर लोग दूसरों को रंगों से रंगते नजर आए। गुलाल और रंग फिजाओं में उड़ता रहा। पुराने लखनऊ में पारंपरिक तरीके से होली खेली गई। लखनऊ से सटे जिलों रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, सीतापुर, उन्नाव, आदि जगहों पर भी अवध स्टाईल में होली खेली गई। लोग फिल्मी गानों के साथ फाग में भी झूमते नजर आए। रंगों से सड़के लाल हो गईं।

अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह अयोध्या की पहली होली है। पूरे देश के लोग सुबह से राम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े। इस मौके पर रामलला को भी नए वस्त्र पहनाए गए। दर्शन करने के बाद लोग सड़कों पर होली खेलते हुए दिखे।

मंदिर और दरगाहों में दिखा जश्न

बाराबंकी के पौराणिक तीर्थस्थल लोधेश्वर महादेवा में शिवलिंग पर अबीर गुलाल अर्पित करने का सिलसिला जारी है। जबकि देवा में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर अद्भुत नजारा है। यहां हिंदू मुस्लिम समेत कई धर्म को मानने वाले लोग कौमी एकता की प्रतीक पारंपरिक होली खेल रहे हैं। लोग दूसरे प्रांतों और जिलों से भी आए हैं। किन्नर भी होली खेलने यहां पहुंचे है। गांवों में मस्ती का आलम है। लोग होली के दिन घर पहुंच जाएं इसके लिए बसों का संचालन हो रहा है। बाजार बंद है मगर रंग, टोपी, गुलाल की कुछ दुकानें चौराहों पर गुलजार हैं। शापिंग माल भी काम स्टाफ के साथ खुले हैं।

रामलला भी मना रहे हैं होली

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला अपनी पहली होली मना रहे हैं। उनकी मोहक मूर्ति को फूलों से सजाया गया है। माथे पर गुलाल लगाया गया है। गुलाबी पोशाक पहने रामलला की मूर्ति आकर्षित कर रही है। रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार पहुंचे और अपने आराध्य के दर्शन कर कृतार्थ हुए। रामलला की होली के लिए मंदिर की ओर से विशेष तैयारी की गई है।

देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। पर्व का उत्साह तो कई दिनों से दिख रहा था और आज रंग बरसने वाले हैं। धर्मनगरी अयोध्या में कई दिनों पहले से उत्सव का माहौल है। इसलिए कि इस बार की होली खास है।

अयोध्या के साथ ही देश-दुनिया में फैले तमाम रामभक्तों के लिए भी इस बार की होली खास है। हर कोई होली के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के रंग और उत्साह से भरा है। इसीलिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस बार की होली के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के लिए खास हर्बल गुलाल भेजा है।

होली के मद्देनजर अस्पतालों में 200 बेड रिजर्व

होली पर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों व संस्थानों में 200 बेड रिजर्व किए गए हैं। इमरजेंसी में डॉक्टर व स्टॉफ की ड्यूटी तय कर जरूरी दवाओं की व्यवस्था कर दी गई है। सरकारी एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया होली त्योहार को लेकर एसएसबी ब्लॉक के प्रथम तल में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि हर विभाग से एक-एक चिकित्सक इमरजेंसी ओपीडी में मौजूद रहे। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि रंगोत्सव 25 से अधिक इमरजेंसी में बेड रिजर्व हैं। केजीएमयू ट्रॉमा प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया ट्रॉमा सेंटर में 40 से ज्यादा बेड रिजर्व रहेंगे। लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक 20 से अधिक बेड आरक्षित हैं।’

 Read Also: होली त्यौहार के बीच बड़ा हादसा, ट्रॉली पलटी, हादसे में आठ लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version