Home लाइफस्टाइल Hair Loss Best Tips: स्ट्रॉन्ग हेयर्स के लिए पिएं ये 5 मेजिकल...

Hair Loss Best Tips: स्ट्रॉन्ग हेयर्स के लिए पिएं ये 5 मेजिकल जूस, बालों का झड़ना हो जाएगा छूमंतर

0
Hair Loss Best Tips: स्ट्रॉन्ग हेयर्स के लिए पिएं ये 5 मेजिकल जूस, बालों का झड़ना हो जाएगा छूमंतर

Hairfall Treatment: बालों को झड़ने से रोकने के लिए हर कोई लाखों जतन करता है. लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ खास जूस के बारे में बताएंगे जिसे पीने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी. साथ ही बाल झड़ना भी रुकेगा. ये सभी जूस आयरन, प्रोटीन, एंटी ऑक्‍सीडेंट जैसे पोषक तत्‍वों से भरपूर हैं.

पुराने समय से आंवला को आंखों और बालों के लिए स्वस्थ माना जाता है. आंवला एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है. आंवला का जूस पीने से आपके बालों को क्षति कम पहुंचेगी.

आलूबुखारा खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. ये पोषक तत्वों का भंडार है. अगर आप हफ्ते में 2 दिन एक ग्लास इसका जूस पीते हैं तो आपके शरीर में आयरन की कमी कभी नहीं होगी. साथ ही इससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे.

बालों के लिए पालक बहुत फायदेमंद होती है. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, कैरोटीनॉयड और कॉपर जैसे अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. पालक का जूस बालों को जड़ों से मजबूती देता है. बाल झड़ने की समस्या भी कम होती है.

खीरे का जूस भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है. खीरा बालों के टेक्‍सचर को सुंदर बनाता है. साथ ही इसके सेवन से बालों की ग्रोथ बढ़ती है. खीरे के जूस में कुछ पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस मिलाकर पिएं.

बालों को झड़ने से रोकने के लिए आयरन बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप चुकंदर का जूस पी सकते हैं. इससे आपके बाल काफी हद तक झड़ना कम हो जाएंगे. आप चाहें तो भोजन के साथ चुकंदर खा भी सकते हैं.

 Read Also: Nokia ने लांच करेगा 3 हजार से सस्ता फोन! एक बार फुल चार्ज करने पे चलेगा पूरे 34 दिन तक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version