Home वाराणसी Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का 7वें दिन का सर्वे खत्म, अब करना होगा...

Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का 7वें दिन का सर्वे खत्म, अब करना होगा IIT कानपुर की टीम का इंतजार

0
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का 7वें दिन का सर्वे खत्म, अब करना होगा IIT कानपुर की टीम का इंतजार

ज्ञानवापी परिसर में बुधवार को लगातार सातवें दिन एएसआई की टीम ने सर्वे किया। आज भी परिसर का कोना-कोना खंगाला गया। लंच ब्रेक और नमाज के कारण करीब दो घंटे तक सर्वे को रोका गा।

शाम पांच बजे सर्वे पूरा होने के बाद एएसआई के अधिकारियों ने गुरुवार के लिए टीम को अलर्ट किया। ज्ञानवापी परिसर में ग्राउंड पेनेट्रेटिक रडार (जीपीआर) सर्वे के लिए आईआईटी कानपुर की टीम का इंतजार किया जा रहा है। इस टीम के वाराणसी पहुंचने में अभी एक-दो दिन लग सकते हैं। एएसआई की टीम अपनी वैज्ञानिक विधि से सर्वे को अभी जारी रखेगी। इस दौरान टीम के मौजूद अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग कर परिसर में सर्वे की कार्रवाई होगी।

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता मंगलवार को सर्वे के दौरान नहीं पहुंचे। मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे में अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं महसूस की जा रही है।

कमेटी की तरफ से हाजी इकबाल, जावेद इकबाल, एजाज मोहम्मद और शमशेर अली सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हैं। जैसे ही अधिवक्ता की जरूरत पड़ेगी, वैसे ही भेजा जाएगा।

 Read Also: Up old pension Updates: पुरानी पेंशन को लेकर यूपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, सदन में किया खुलासा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version