अगर आपको ई-स्टांप की जरूरत होगी तो अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। डाकघरों से भी ई-स्टांप ले सकेंगे। सोमवार को कचहरी स्थित उप डाकघर में प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने इसका शुभारंभ। इसके साथ ही वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों से इस सेवा की शुरूआत हुई। इस पहल से स्टांप की कालाबाजारी और ओवर चार्जिंग पर भी अंकुश लगेगा।
भारत सरकार लंबे वक्त से डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के हर राज्य और जिले को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर खास जोर दिया गया है. जिससे पैसों की लेनदेन में में और पारदर्शिता आ सके. उत्तर प्रदेश में ई-स्टांप की पहुंच को लोगों तक बढ़ाने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड को दी गई है.
यूपी में इन जगहों पर हुई सेवा की शुरूआत