Home देश 7th Pay Commission: कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी! 4 नहीं सीधे 8 फीसदी...

7th Pay Commission: कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी! 4 नहीं सीधे 8 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा

0

 सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 8 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. यह बढ़ोतरी गुजरात सरकार (Gujarat Government) की ओर से की गई है.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ये बड़ी बढ़ोतरी राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Employees and Pensioners) के लिए की है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया क‍ि इससे राज्‍य सरकार के करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा

इससे इन कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए का लाभ दिया जा रहा है. ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी है. वहीं गुजरात सरकार की ओर से बढ़ाया गया डीए भी 1 जनवरी 2023 से प्रभावी माना जाएगा.

ये राज्य भी बढ़ा चुके हैं डीए

तमिलनाडु सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस कदम से सरकारी खजाने पर सालाना 2,366.82 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा, जिससे 16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन लेने वालों को फायदा होगा।

ये राज्य भी बढ़ा चुके हैं DA

इससे पहले यूपी, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सरकार भी अपने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी कर चुकी है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में पिछला रिवीजन मार्च में 4 प्रतिशत बढ़ाकर किया गया था। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू मानी गई थी। 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया। भुपेंद्र पटेल ने कहा कि इस बढ़ोतरी से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version