कोहरे और धुंध के कारण उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की घोषणा की है.
29 जिलों में ठंड का अलर्ट घोषित
कोल्ड डे का असर बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, ईटा, आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी और भी कई जगहों पर पड़ेगा.
बता दें कि कोहरे और ठंड के चलते 17 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. शताब्दी ट्रेन भी रद्द है और दिल्ली, पंजाब, जम्मू रूट पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. कोहरे और धुंध का सीधा असर मैदानी इलाकों और ट्रेनों पर पड़ रहा है. इसके अलावा स्कूलों पर भी ठंड का असर पड़ने लगा है.
कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश सरकार में शीत लहर और कोहरे के बीच नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बाराबंकी, मेरठ, अंबेडकरनगर, बांदा, इटावा, हरदोई, अमेठी, जौनपुर, झांसी समेत कई जिलों में या तो स्कूल बंद रहेंगे या रिपोर्टिंग टाइम अलग होगा. आइये जानते हैं यूपी में कहां-कहां स्कूल बंद हैं और कहां-कहां समय बदला है.