Home नौकरी बम्पर भर्ती! यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती, यहाँ...

बम्पर भर्ती! यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती, यहाँ देखें भर्ती से लेकर पूरी प्रक्रिया

0
Bumper recruitment! Recruitment for 665 posts of Nursing Officer in UP, see the entire process from recruitment here

DRRMLIMS Vacancy : यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती के लिए आप आवेदन आसानी से कर सकते डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीआरआरएमएलआईएमएस), लखनऊ में ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 252 वैकेंसी अनारक्षित हैं।

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (डीआरआरएमएलआईएमएस), लखनऊ में ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 252 वैकेंसी अनारक्षित हैं। एससी के लिए 143, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 177 और ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद आरक्षित हैं। आवेदन कब से कर सकेंगे, इससे जुड़ी अपडेट के लिए www.drrmlims.ac.in चेक करते रहें।

योग्यता – बीएससी ऑनर्स नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग । एवं स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन।
या
जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा। व दो साल का अनुभव। एवं स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन।

वेतनमान – 44900- 142400/- (लेवल-7)

चयन – लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल।

एग्जाम पैटर्न

2 घंटे की लिखित परीक्षा में 100 मार्क्स का पेपर होगा। 60 मार्क्स संबंधित पद से आएंगे। 10 मार्क्स जनरल इंग्लिश, 10 मार्क्स जीके, 10 मार्क रीजनिंग और 10 मार्क्स मैथ्स एप्टीट्यूट के प्रश्नों के होंगे।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के प्राप्तांक से बनेगी।

क्वालिफाइंग मार्क्स
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस – 50 फीसदी
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग- 40 फीसदी

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1180 रुपये
एससी, एसटी – 708
दिव्यांग – 0

 Read Also: BJP की तरफ 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन स्टार प्रचारकों को मिला मौका

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version