Home गैजेट्स OnePlus खरीदने का शामदार मौका ! OnePlus दे रहा है अपने ईयरफोन्स...

OnePlus खरीदने का शामदार मौका ! OnePlus दे रहा है अपने ईयरफोन्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट

0

इस सेल में OnePlus TWS ईयरबड्स नेकबैंड दोनों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। इन ईयरबड्स का डिजाइन और साउंड क्वालिटी भी प्रीमियम है। OnePlus अपने ईयरफोन्स पर 3000 रुपए तक की छूट दे रहा है। बिना सेल में इतना डिस्काउंट पाना मुमकिन नहीं है।

OnePlus Buds Pro

Buds Pro बहुत ही कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है। 1-3 जून और 12-14 जून तक, ग्राहक वनप्लस बड्स प्रो पर 2,000 रुपये की फ्लैट छूट और 4-11 जून (अमेजन) से 3000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ट्रूली वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। ईयरबड्स 38 घंटे तक का प्लेटाइम, 10 मिनट व्रैप चार्ज फंक्शन के साथ आते हैं। यह ईयरबड्स नॉइस कैंसलेशन और कमाल का कॉलिंग एक्सपीरियंस भी देते हैं।

 Read Also: Lucknow News: सरकारी नौकरी के नाम घूस लेने वालों के खिलाफ योगी का बड़ा एक्शन, गिरफ्तारी वारेंट किया जारी

1 से 30 जून 2023 तक वनप्लस बड्स प्रो 2 की खरीद पर, ग्राहक एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस, एसबीआई, सिटी और वनकार्ड (अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा) जैसे प्रमुख बैंकों पर 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।

1 से 15 जून तक, वनप्लस बड्स प्रो 2आर, नोर्ड बड्स और नॉर्ड बड्स 2 खरीदने वाले ग्राहक वनकार्ड क्रेडिट कार्ड से पेमेंट और ईएमआई के जरिये भुगतान करने पर 1,000 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

आईसीआईसीआई ग्राहक भी समान छूट का लाभ उठा सकते हैं। 1 से 11 जून तक, ग्राहक नॉर्ड बड्स (अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा) पर 300 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

4 से 11 जून तक, यूजर्स नॉर्ड बड्स सीई पर 100 रुपये की फ्लैट छूट और नॉर्ड वायर्ड ईयरफ़ोन।

Read Also: Income Tax Refund को लेकर आई खुश कर देने वाली खबर, जानिए पूरी डिटेल्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version