Sunday, May 19, 2024
Homeगैजेट्सAC Electricity Saving Tips: AC को रिमोट से बंद करने के बाद...

AC Electricity Saving Tips: AC को रिमोट से बंद करने के बाद क्या बिजली खर्च होती है?

AC Electricity Saving Tips: हम टीवी, AC और तमाम तरह के उपकरणों को रिमोट से बंद करके सो जाते हैं। इस आदत से आपकी जेब पर भारी असर पड़ सकता है। वहीं कुछ लोग 15-20 मिनट के उपयोग के बाद ही एसी को बंद कर देते हैं।

किसी भी गैजेट्स को स्टैंडबाय पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि मेन स्विच से बंद करना चाहिए। जब किसी गैजेट को स्टैंडबाय पर छोड़ दिया जाता है, तब भी यह आपके बिजली के सॉकेट से बिजली हासिल करता रहता है। दरअसल, जब आप अपने एयर कंडीशनर (AC) के रिमोट पर ऑफ बटन दबाते हैं तो AC की लाइट बुझ जाती है।

ऐसे में आपको लगता है कि AC बंद हो गया है। हालांकि, रिमोट से बंद करने के बावजूद भी AC को बिजली की सप्लाई जारी रहती है। इस तरह अगर AC के रिले स्विच में कोई खराबी हो गई है, तो आउटडोर यूनिट हमेशा चालू रहेगा। जब एयर कंडीशनर (AC) आउटडोर यूनिट के बाहर इंस्टॉल होता है, तो पता ही नहीं चलता कि AC ऑफ नहीं, बल्कि ऑन हैष ऐसे में AC लगातार बिजली का उपयोग कर रहा होता है।

इस स्थिति में, यदि आप अपने एसी को अधिक इस्तेमाल भी करते हैं, तो भी आपके बिजली के बिल में उसे पूरे दिन चलाने का खर्च शामिल होगा।

इस तरीके से बचाए बिजली 

इस स्थिति से बचने के लिए अपने AC को रिमोट से बंद करने के बाद मेन लाइन से भी बंद करने की आदत डाल सकते हैं। ऐसे में जितनी देर आपका AC चलेगा। उतना ही बिजली बिल आएगा। अगर आप रिमोट से बंद करते हैं तो बिजली सप्लाई बनी रहती है।

Jyoti Maurya
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments