Home रायबरेली सर्विलांस टीम द्वारा गुम/खोये हुये 18 लाख के कुल 101 मोबाइल फोन...

सर्विलांस टीम द्वारा गुम/खोये हुये 18 लाख के कुल 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द

0
A total of 101 mobile phones worth Rs 18 lakh were recovered by the surveillance team and handed over to their owners.

रायबरेली :– पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सर्विलांस सेल रायबरेली द्वारा गुम/खोये मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में लिंक जारी किया गया था। जिसके माध्यम से जनपद रायबरेली में गुम/खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी। सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 101 मोबाइल बरामद किये गये हैं। जिन्हें आज दिनांक सितम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु रायबरेली पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।

बरामद किये गये मोबाइलों का विवरण
Realme -23
Vivo- 26
Oppo-15
Tecno-5
Lava -04
Jio -01
Go- 01
Poco- 02
Itel-04
Samsung-05
Redmi -15

कुल-101 मोबाइल कीमत करीब( 18 लाख रुपये)

सर्विलॉस/एसओजी टीम रायबरेली

निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी टीम रायबरेली ।
उप-निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम रायबरेली, उप-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अवस्थी सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली,
मुख्य आरक्षी संतोष कुमार सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी समर सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला सर्विलाँस/एसओजी स्वॉट टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी अमित सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, मुख्य आरक्षी राजेश सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी कौशल किशोर सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी सुरेश वर्मा सर्विलाँस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी अभय चौधरी सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी गोविन्द कुमार सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली, आरक्षी राहुल चौधरी सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली, पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली द्वारा सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को 5,000/-रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version