Sunday, November 24, 2024
HomeलखनऊBig update! इन गाड़ियों का बदला रुट; 21 से 26 जून तक...

Big update! इन गाड़ियों का बदला रुट; 21 से 26 जून तक लखनऊ रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

इन गाड़ियों का बदला रुट : लखनऊ के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु 21 से 24 जून तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 25 तथा 26 जून नान इण्टरलॉक कार्य होगा। इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और नियंत्रण किया जाएगा।

इन ट्रेनों पर होगा नियंत्रण

19 जून को 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट, 23 जून को 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्स. मार्ग में 70 मिनट, 23 जून-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 35 मिनट, 24 जून-15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

ये ट्रेनें होंगी निरस्त

  •  26 जून 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस
  •  24 जून 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी
  •  25 जून 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष
  •  25 जून 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस
  •  24 जून 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस

इनका होगा मार्ग परिवर्तन

  •  25 एवं 26 जून 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
  •  25 व 26 जून 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते जाएगी।
  •  25 व 26 जून 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  •  24 जून 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  •  24 जून 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों का संचालन पुनर्निर्धारित किया गया है

  •  20 जून 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी 75 मिनट
  •  21 जून 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट
  •  22 जून 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी 105 मिनट
  •  25 जून 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments