योगी सरकार ने UP को दी नयी सौगात: यूपी के सभी नगर निगमों में दीदी कैफे(Didi Cafe) की शुरुआत की जाएगी। इसका संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं(Women associated with operational women self-help groups) करेंगी। इसके लिए नगर विकास विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को समृद्ध बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसके लिए प्रदेश के सभी 16 नगर निगम वाले शहरों में ”दीदी कैफे” की शुरूआत की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाराणसी में इसकी शुरूआत हो चुकी है। इस कैफे का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ही किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Lucknow News: सरकारी नौकरी के नाम घूस लेने वालों के खिलाफ योगी का बड़ा एक्शन, गिरफ्तारी वारेंट किया जारी
दरअसल, मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात की अध्यक्षता में पिछले दिनों बैठक हुई थी.
जिसमें पहले चरण में नगर निमम वाले शहरों में ”दीदी कैफे”(Didi Cafe) का संचालन शुरू करने का फैसला किया गया है। शासन स्तर पर सहमति बनने के बाद अब इन शहरों में कैफे शुरू करने को लेकर विभाग ने तैयारियां से शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें – OnePlus धांसू ऑफर! OnePlus दे रहा है अपने ईयरफोन्स पर 3000 रुपए तक का डिस्काउंट
बैठक में यह भी तय किया गया है कि पहले चरण के शहरों में कैफे संचालन के परिणाम को देखने के बाद दूसरे चरण में जिला मुख्यालय वाले नगर पालिका परिषदों और बाद में अन्य निकाय वाले शहरों में भी इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
इन कैंटीन के माध्यम से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं लोगों को सस्ते नाश्ते और खाने की सुविधा मिलेगी। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि इसके लिए छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में महिला समूहों द्वारा विभिन्न अभिनव प्रयोगों को देखा जाए।
इसे भी पढ़ें – Income Tax Refund को लेकर आई खुश कर देने वाली खबर, जानिए पूरी डिटेल्स