Weather in UP News : मौसम विभाग ने यूपी के 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बरसात का औसत 10.2 मिमी रहा जबकि लखनऊ में महज 3.3 मिमी बारिश रिकार्ड हुई और आगे भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शनिवार को भी बारिश होती रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने चेतावनी और अलर्ट जारी करते हुए 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश व 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून की टर्फ रेखा मौजूदा वक्त में गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, डाल्टनगंज की ओर बढ़ चली है और बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरते हुए आगे बढ़ रही है।
इस वक्त दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में चक्रवातीय हवाएं चल रही हैं। फिलहाल 18 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।