Friday, November 22, 2024
Homeगैजेट्सNew Smartphone: Vivo Y16 अब हुआ 500 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत...

New Smartphone: Vivo Y16 अब हुआ 500 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशन

अगर आप भी vivo के किसी सस्ते फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। वीवो का बजट फोन vivo Y16 अब सस्ता हो गया है। vivo Y16 को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

पहले इस वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये थी। vivo Y16 के साथ ग्राहकों को वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा। नई कीमत के साथ vivo Y16 को आज यानी 1 जून से वीवो के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। Vivo Y16 में 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है और इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो के इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo Y16 की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y16 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 है। Vivo Y16 के साथ 6.51 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसरे के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। Vivo Y16 में 2.0 रैम एक्सपेंशन भी मिलेगा जिसकी मदद से आप 1 जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं।

Vivo Y16 का कैमरा

Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए वीवो ने Vivo Y16 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। Vivo Y16 के कैमरे के साथ पैनोरमा, लाइव फोटो, टाइम लैप्स, प्रो और डॉक्यूमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।


Vivo Y16 की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y16 में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, GPS और GLONASS मिलेगा। वीवो के इस फोन में टाईप-सी चार्जिंग है। Vivo Y16 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग भी है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo ने Y16 को पिछले साल सितंबर में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। उस समय इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये थी। फोन ड्रिजलिंग गोल्ड स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments