Varanasi: सर्व सेवा संघ और उत्तर रेलवे के बीच जमीन के मालिकाना हक पर चल रहे विवाद में फैसला रेलवे के हक में आया है। सर्व सेवा संघ का निर्माण अवैध करार दिया गया है। भवन को दो दिन के अंदर ध्वस्त करने का आदेश डीएम ने दिया है। इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है।
वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा।
इसे भी पढ़ें –Lok Sabha Chunav 2024 : क्या यूपी में फिर होगा विपक्ष का बुरा हाल, जानिए कैसा है up का चुनावी माहौल
इसमें प्रियंका ने कहा कि सर्व सेवा संघ परिसर को भाजपा सरकार द्वारा खाली करने और ढहाने की कार्यवाही शुरू करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत पर हमला है।
आचार्य विनोबा भावे, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री एवं बाबू जगजीवन राम के प्रयासों से वाराणसी में सर्व सेवा संघ की स्थापना हुई थी। इसका मकसद राष्ट्रपिता के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था। इन्हीं महापुरुषों के नेतृत्व में यह जमीन भी खरीदी गई थी। यह भवन गांधी स्मारक निधि एवं जयप्रकाश नारायण द्वारा किए गये दान-संग्रह से बनवाया गया था।
इसे भी पढ़ें – UP Weather Update: यूपी में ये जिले हो सकते हैं भारी बारिश का शिकार, कहीं आपका भी जिला……
हम हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे
प्रियंका ने आगे लिखा कि आज भाजपाई प्रशासन द्वारा इसे अवैध बताकर कार्यवाही शुरू करना महात्मा गांधी के विचारों और उनकी विरासत पर एक और हमला करने की कोशिश है।
हम इस अत्यंत शर्मनाक कार्यवाही की घोर निंदा करते हैं और संकल्प लेते हैं कि महात्मा गांधी की विरासत पर हो रहे हर हमले के खिलाफ डटकर खड़े रहेंगे। हमारे देश के महानायकों और राष्ट्रीय विरासत पर भाजपाई हमले को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।