Varanasi Latest News: तेलंगाना के रहने वाले गौजूला संबैया अपने दो अन्य साथियों के साथ साइकिल से काशी का भ्रमण एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आए हैं।
तेलंगाना के रहने वाले गौजूला संबैया पुत्र राजलिंगम निवासी दामनापेट थाना मेडिपल्ली जनपद जगत्याल, अपने अन्य दो साथियों के साथ काशी का भ्रमण एवं बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आए हैं। बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वो 25 मई 2023 को साइकिल से तेलंगाना से चले थे।
इसे भी पढ़ें – Huge Discount! iPhone 13 को बहुत ही कम कीमत पर पाने का शानदार मौका, प्राइस से लेकर जाने पूरी डिटेल्स
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, ‘मेरी माता जी स्वर्गीय गौजुला गंगाम्मा माह फरवरी में काशी आई थी, जिनका देहावसान मणिकर्णिका घाट पर हो गया था। कुछ समय बाद वो मेरे सपने में आईं और उन्होंने साइकिल से काशी दर्शन हेतु प्रेरित किया।
अपनी माता के प्रेम एवं उनके स्वप्न में दिए गए आदेश का पालन करने हेतु अपने दो अन्य साथियों के साथ लगभग 1200 किलोमीटर की यात्रा 14 दिवस में साइकिल से पूर्ण कर हम काशी आए। यहां आकर अपनी स्वर्गीय माता जी की आत्मा की शांति हेतु काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया।’
गौजूला संबैया ने बताया कि वो लोग थाना चौक पर विश्राम करने के लिए आए। जिसकी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र द्वारा उनको अंगवस्त, रुद्राक्ष माला एवं काशी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और जलपान कराया।
बात करने पर पता चला कि गौजूला सांबैया अपने खर्च पर एक गौशाला चलाते हैं एवं उनके साथ एनरेडी राजी रेड्डी पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मन्नेगुद्दम थाना बीमाराम जनपद जगत्याल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। सम्मान पाकर इनके द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की गई और चौक पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसे भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices Today: आज उत्तर प्रदेश और पंजाब में अचानक गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ चेक करें पेट्रोल-डीज़ल के नये दाम