Vande Bharat Express in UP : लखनऊ-देहरादून के बीच इस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को हुआ था। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद से ट्रेन के विधिवत संचालन का इंतजार किया जा रहा था। भारतीय रेलवे ने लखनऊ-देहरादून के बीच देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के विधिवत संचालन की तिथि घोषित कर दी है। यह ट्रेन 26 मार्च चलेगी। सप्ताह में सोमवार को छोड़कर यह ट्रेन छह दिन चलेगी। देहरादून से लखनऊ हेाते हुए हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस निर्धारित समय से 16 घंटे देरी से रवाना हुई।
लखनऊ-देहरादून के बीच इस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को हुआ था। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद से ट्रेन के विधिवत संचालन का इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार रेलवे ने तिथि तय कर दी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन 26 मार्च से चलेगी। लखनऊ से ट्रेन सुबह 515 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 1215 बजे देहरादून पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन 225 बजे वापस लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 1040 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
उपासना एक्सप्रेस 16 घंटे देरी से निकली
देहरादून से लखनऊ हेाते हुए हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस निर्धारित समय से 16 घंटे देरी से रवाना हुई। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि गुरुवार को ट्रेन 12 घंटे देरी से शुक्रवार सुबह छह बजे पहुंची। इसलिए देहरादून से भी इसे रि-शेड्यूल करना पड़ा। दून से इस ट्रेन को गुरुवार नौ बजकर 45 मिनट पर रवाना होना था, जिसे शुक्रवार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर रवाना किया गया। इस दौरान यात्री परेशान रहे।