UPI, NEFT To RTGS: अब डिजिटल पेमेंट करना आसान हो गया है। अब हमें कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं है। लेकिन डिजिटल पेमेंट के ठप हो जाने का खतरा भी अब वास्तविक है।
जरा सोचिए, क्या हो अगर कभी चीन और पाकिस्तान से युद्ध हो जाए या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए! आरबीआई ने इस खतरे को स्वीकार किया है।
आरबीआई का नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वह एक ऐला सिस्टम तैयार कर रहा है जिसके जरिए यूजर्स किसी आपात स्थिति जैसे युद्ध या प्राकृतिक आपदा में भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे. यह सिस्टम इमरजेंसी की स्थिति में भी डिजिटल पेमेंट में किसी तरह की रुकावट नहीं आने देना. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह पेमेंट सिस्टम मौजूदा सिस्टम से बहुत अलग होगा. इस सिस्टम का नाम है लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम (LPSS) है. इस सिस्टम में कम कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है, ऐसे में आपात स्थिति में भी इस सिस्टम का यूज किया जा सकेगा.
आरबीआई ने फैसला क्यों लिया?
आरबीआई ने देश को हर आपातकाल की स्थिति में तैयार रखने और विषम स्थितियों का सामना करने के लिए ये फैसला लिया है। आरबीआई ने एलपीएसएस सिस्टम की परिकल्पना की है। ये प्रणाली कम कर्मचारियों के जरिये संचालित हो सकती है, साथ ही इसके लिए बाकी सिस्टम की तरह बड़ा इंफ्रा की भी जरूरत नहीं है। ऐसे में देश में किसी भी तरह की आपात में पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सिस्टम कैसे करेगा काम?
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यह सिस्टम कैसे काम करेगा तो बता दें कि यह एक लाइट और कम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ काम करने वाला सिस्टम है. यह एक पोर्टेबल सिस्टम है जो किसी भी बदलती परिस्थिति के साथ बदला जा सकता है. इस तरह के लचीले पेमेंट सिस्टम से आपातकाल स्थिति में भी डिजिटल पेमेंट करने में आसानी रहेगी.