UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। शाहजहांपुर, बरेली और पीलीभीत में सुबह-सुबह मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। शाहजहांपुर में तेज आंधी के बाद बारिश हो रही है। करीब 5 घंटे से झमाझम बारिश से तापमान गिर गया। शनिवार सुबह 5 बजे 26 डिग्री न्यूनतम तापमान था। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 26 डिग्री है। उधर, शनिवार को बरेली में भी मौसम ने करवट ली है। करीब तीन घंटे तक बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। कई दिनों से हो रही कड़ाके की धूप और प्रचंड गर्मी से लोगों को थोड़ा राहत मिली। तेज हवा के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी थोड़ी देर में बारिश में बदल गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी और गर्मी का असर थोड़ा कम होगा। हालांकि इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा और गर्मी के तल्ख तेवर दिख सकते हैं। पीलीभीत में भी मौसम बदल गया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार से लेकर अगले तीन दिन यूपी के कई जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है। प्रतापगढ़ में शनिवार को धूल भरी आंधी चलने के साथ ही तेज बारिश होने के आसार हैं। वेस्ट यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना
यूपी में 12 मई को पूरब से लेकर पश्चिम तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मरेठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गौरखपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया और कन्नौज समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।
मेरठ में रात में आई तेज आंधी उड़ा ले गई शहर की बिजली
शुक्रवार देर रात मेरठ,बागपत सहित वेस्ट यूपी में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। धूल भरी तेज आंधी के साथ कुछ हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। करीब दो घंटे तक चली तेज आंधी से पूरे शहर की बिजली गुम हो गई। कुछ हिस्सों में पेड़ की टहनियां टूट कर तारों पर गिर गई। मौसम विभाग के अनुसार 13 मई तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।
पहाड़ों से मैदानों तक शुक्रवार की शाम से मौसम का मिजाज बदल गया। अब 13 मई तक मौसम का मिजाज बदला रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी में हल्की बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को मेरठ में दिन का तापमान 36 एवं रात का 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तामपान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा, रात का 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ।
आगरा में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही जारी
ताजनगरी आगरा में शुक्रवार शाम को मौसम बदला। ग्रामीण क्षेत्र में अंधड़ के बाद बारिश की शुरुआत हुई। दोपहर में बादलों की आवाजाही से शहर पर भी असर पड़ा। लिहाजा दोपहर में तेज धूप के बावजूद तापमान सधा रहा। मौसम विभाग ने आगरा में शुक्रवार और शनिवार को दो दिन बदलाव का पूर्वानुमान किया था। शुक्रवार सुबह से धूप निकली, लेकिन साथ में बादलों की आवाजाही भी होती रही। दोपहर में गर्मी ने पसीने भी छुड़ाए। हालांकि बादलों ने तापमान को बहुत ज्यादा बढ़ने नहीं दिया। शाम को ग्रामीण इलाकों से अंधड़ के बाद बारिश की खबर है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री बढ़कर 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 63 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। अगले तीन दिन तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा।