UP Weather news : मॉनसून का मिजाज मौसम विभाग भी नहीं समझ पा रहा है। यूपी के ज्यादातर जिलों में लोग उमस और गर्मी से बेहाल हुए जा रहे हैं। बारिश हो भी रही है तो छिटपुट। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार ट्रफ लाइन यानी मॉनसून की हवाएं मौजूदा समय मध्य भारत में प्रभावी हैं। जहां ट्रफ लाइन होती है उसके आसपास के जिलों में खूब वर्षा होती है।
राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए आन्ध्र प्रदेश
मौजूदा समय ट्रफ लाइन राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए आन्ध्र प्रदेश तक जा रही है। यह इसकी मूल स्थिति नहीं है। जब मूल स्थिति यानी यूपी के ऊपर आएगी तो बारिश होगी लेकिन अगले चार दिनों तक इसके उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिन बाद उम्मीद है कि ट्रफ लाइन वापस यूपी के ऊपर आ जाएगी।
एमपी और दिल्ली से सटे जिलों में होगी बारिश
फिलहाल यूपी के अन्य जिले भले बारिश के लिए तरस रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश और दिल्ली से सटे जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शाखा के नजदीक आने वाले एनसीआर में आने वाले यूपी के जिलों में बारिश जारी रहेगी। साथ ही एम की सीमा के आसपास के जिलों में भी बारिश होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश 30 मिलीमीटर उरई में दर्ज की गई। इसके अलावा मेरठ में 20.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
Read Also: