UP weather news : उत्तर प्रदेश में फिलहाल अगले चार दिनों तक लू व तपन से राहत के आसार नहीं हैं। 17 जून के बाद पूर्वांचल के तराई वाले इलाकों में हवा का रुख बदलेगा, पछुवा के बजाए पुरवाई बहेगी और बादलों का डेरा पड़ेगा। 17 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी व तूफान के आसार बन रहे हैं।
17 जून से आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है।
आंचलिक मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा। उन्होंने बताया कि 16 जून से पूर्वांचल में बादलों का डेरा पड़ेगा और 17 जून से आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अगले चार दिनों के बाद दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी से चलने वाली शाखा उड़ीसा व छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं। उसके बाद यह बिहार की तरफ बढ़ा तो फिर उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन की सम्भावना बनेगी। उन्होंने बताया कि 16 जून के बाद प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा और लू का प्रकोप भी खत्म होगा।
गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से लू व तपन की चपेट में रहे। राज्य का सबसे गर्म स्थान 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बागपत रहा। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में 46.7, कानपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 46.6, आगरा में 46.5, प्रयागराज में 46.4, मथुरा-वृंदावन में 46.3, सोनभद्र में 45.8 और वाराणसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पचास साल में सबसे गरम रही आगरा की रात
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के मौसमी आंकड़ों के 50 वर्षों के इतिहास में बीते बुधवार की रात सबसे गरम रात रही। बुधवार की रात आगरा में तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि पिछले 50 वर्ष के इतिहास (1974-2024) में सबसे अधिक रहा। इससे पहले 13 जून 2018 को आगरा में रात का तापमान 34.8° डिग्री सेल्सियस तथा पांच जून 2017 को आगरा में रात का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
भीषण गर्मी से पांच की मौत, सात बेहोश हुए
लू की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन लोगों की जबकि महोबा में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं देवरिया में बीएड की परीक्षा देने आए सात छात्र गर्मी के चलते बेहोश हो गए, उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उन्होंने परीक्षा दी। सिद्धार्थनगर के बिशुनपुर गांव के पास साइकिल सवार युवक तेज धूप से गश खाकर गिर गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं देवरिया के बरहज में रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए दो घंटे लाइन में लगने के बाद बाहर निकला और चक्कर आने से वहीं गिर गया। इलाज शुरू होने से पहले मौत हो गई। एक व्यक्ति की गोरखपुर में मौत हुई। मौसम विभाग ने कानपुर में 17 जून तक लू-धूप का रेड अलर्ट जारी किया है।