UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से भीषण गर्मी के साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. वहीं राजधानी लखनऊ में 42 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. वहीं अब मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रिकार्ड
लखनऊ में गुरुवार को तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रिकार्ड किया गया. 1995 के बाद यह सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है, तब 46.5 डिग्री रिकॉर्ड किया था. बीते कुछ दिनों के दौरान दिन और रात भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 32.4 डिग्री गुरुवार को रहा. इससे पहले 1982 में न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री पहुंचा था.
लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना
विभाग की मानें तो शनिवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं अयोध्या मंडल में भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश होने पर तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है. बारिश के कारण रात के वक्त भी तापमान में कमी आ सकती है. हालांकि फिर चार जून को भीषण गर्मी के साथ उमस का असर पूरे दिन रहेगा.
बुलंदशहर में दिन के वक्त अधिकतम तापमान करीब 48 डिग्री रहा.
बता दें कि गुरुवार को बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. बुलंदशहर में दिन के वक्त अधिकतम तापमान करीब 48 डिग्री रहा. वहीं लखनऊ में भी गुरुवार तल्ख गर्मी का असर देखने को मिला है. शुक्रवार को भी लखनऊ और आसपास के इलाकों में हीटवेब की चेतावनी जारी की गई है.