UP Weather news: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले दिनों अचानक बारिश का सिलसिला थम गया था. इसके बाद तेज गर्मी शुरू हो गई थी. मगर रविवार के दिन अचानक मौसम ने पलटी मारी और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया. इस दौरान कई जिलों में हल्की और तेज बारिश भी देखने को मिली और लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिर बारिश लौट आई है. यहां मॉनसून ने रिवर्स गियर मारा है. आज भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग यानी IMD की माने तो आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, फतेहपुर में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन पश्चिम यूपी में बारिश की संभावना है तो वहीं आने वाले 4 से 5 दिन पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जिलों में हल्की तो वहीं कुछ जिलों में तेज बारिश पड़ सकती है.