UP Politics news : समाजवादी पार्टी ने रविवार को लगातार पांच बैठकों का आयोजन कर लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी है। सीसामऊ क्षेत्र की बैठक में महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने सभी 275 बूथ प्रभारी और पोलिंग एजेंट का परिचय गठबंधन प्रत्याशी से कराया और कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन व इंटरनेट पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने के लिए आगाह किया । समाजवादी पार्टी ने रविवार को लगातार पांच बैठकों का आयोजन कर लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी है। गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा के साथ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। चुनावी माहौल बनाने में जुटी सपा ने सांगठनिक गतिविधियों को तेज करने के साथ ही चुनावी मुद्दों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना भी शुरू कर दिया है।
समाजवादी युवजन सभा
सपा महानगर पदाधिकारियों की पहली बैठक तिलक हाल में संयुक्त विपक्ष रणनीति चर्चा के तहत हुई। इसके बाद वार्ड चलो अभियान के तहत कलक्टरगंज, दादा नगर सेवाग्राम कालोनी, काशी नगर और विधानसभा क्षेत्र स्तर की बैठक कस्तूरबा बाई इंटर कालेज ईदगाह में हुई। देर शाम पार्टी के महानगर कार्यालय में समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
इस दिग्गज ने किया बैठक का संचालन
सीसामऊ क्षेत्र की बैठक में महानगर अध्यक्ष फजल महमूद ने सभी 275 बूथ प्रभारी और पोलिंग एजेंट का परिचय गठबंधन प्रत्याशी से कराया और कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन व इंटरनेट पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने के लिए आगाह किया। बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया। युवजन सभा को सौंपी घर-घर प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी कार्यालय में आयोजित युवजन सभा की पहली मासिक बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष ने की। इस मौके पर युवजन सभा के अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि टीम घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेगी।