यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की गई। परीक्षा के दूसरे दिन पूरे यूपी में कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस तरह परीक्षा के संबंध में पिछले तीन दिनों में कुल 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और कुल 17 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 72 संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए। इन्हें परीक्षा देने दिया गया है लेकिन इनकी बाद में जांच की जाएगी। इस बीच दूसरे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। दावा किया गया है कि किसी भी केंद्र पर कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है।
परीक्षा में दूसरे दिन पहली पाली में कुल 481838 और दूसरी पाली में 481838 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 963676 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन केवल 824573 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें से पहली पाली की परीक्षा में 321322 व दूसरी पाली की परीक्षा में 336121 अभ्यर्थियों समेत कुल 657443 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पाली पाली में 30 व दूसरी पाली में 42 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए। परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
परीक्षा के दूसरे दिन कानपुर कमिश्नरेट के बजरिया थाना क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र से मथुरा निवासी अभ्यर्थी पवन चौधरी को एडमिट कार्ड के पीछे प्रश्नों के कुछ विकल्प लिखे होने की वजह से गिरफ्तार किया गया। सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से बुलंदशहर निवासी पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसने आयु कम करने के लिए 10वीं की परीक्षा दो बार देकर फर्जी मार्कशीट तैयार की थी। सहारनपुर जिले के ही कुतुबशेर थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से बुलंदशहर निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया। वह अभ्यर्थी विष्णु के स्थान पर परीक्षा देने आया था। फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से बिहार निवासी वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। वह अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ करके उसके स्थान पर सॉल्वर के रूप में शामिल होने की फिराक में था।
मथुरा के गोविंद थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से आगरा निवासी ऊषा कुमार को परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने के कारण गिरफ्तार किया गया। इसी थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से आगरा के ताजगंज की प्रीती यादव को गिरफ्तार किया गया, जो अपनी बहन किरन यादव के स्थान पर परीक्षा देने आई थी। इसी तरह मऊ जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित केंद्र से बिहार निवासी सुमन विकास और गोरखपुर निवासी कुलदीप को गिरफ्तार किया गया। सुमन विकास अभ्यर्थी कुलदीप के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा देने की कोशिश में था। एसटीएफ वाराणसी ने प्रश्नपत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार निवासी अभियुक्त हंस रंजन कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार किया।
Read Also: