UP Top News Today 01 June 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और चरण के लिए मतदाना जारी है। इस चरण में यूपी की वाराणसी, गोरखपुर सहित कुल 13 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस वक्त बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। इस चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से वह लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, रवि किशन और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी भी इस चरण में मतदान वाली सीटों पर उम्मीदवार हैं। यूपी में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।
रविकिशन ने की संकट मोचन की पूजा, पत्नी संग कतार में लगकर डाला वोट
लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें चरण के तहत शनिवार को मतदान हो रहा है। इस बीच गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल ने अपनी पत्नी प्रीति शुक्ला संग वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला तारामंडल में बने बूथ संख्या 291 पर पहुंचकर अपना वोट डाला। वोट देने के लिए रविकिशन पत्नी संग कतार में लगे थे। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, वीआईपी नहीं है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डीएम बलरामपुर द्वारा गैदास बुजुर्ग थाने के तत्कालीन प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिए जाने के मामले में इस बात से प्रथम दृष्टया असहमति जताई है कि डीएम को एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने का अधिकार है। इसके साथ कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ पारित जिलाधिकारी के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।
24 घंटे में 29 की मौत, भीषण गर्मी में तीन गुना ज्यादा अंतिम संस्कार
प्रयागराज जिले में शुक्रवार को भी गर्मी का कहर जारी रहा। प्रयागराज में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की गर्मी और बीमारी से मौत हो गई। इनमें से 8 लोगों की प्रयागराज शहर में मौत हुई। ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग 21 लोगों की गर्मी और लू से मौत हुई है। इनमें से एक व्यक्ति घर के बाहर लघु शंका कर रहे थे। इस दौरान अचानक गश खाकर गिरे और मौत हो गई।
पानी मांगती रही पत्नी, पति ने पीटकर मार डाला, दहेज के लिए हैवानियत
यूपी के इटावा में एक पति कसाई बन गया। उसने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह चीखते हुए पानी मांग रही थी, पति बेरहमी से पीटता जा रहा था। पड़ोसियों ने उसे किसी तरह छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया पर तब तक उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेप पीड़िता ने वीडियो वायरल कर मांगा इंसाफ या इच्छा मुत्यु की अनुमति
आगरा के सदर क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने से पीड़िता खफा है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर इंसाफ मांगा है। साथ ही ये बोला है कि कार्रवाई न होने पर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। हिंदूवादी संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाकर थाना घेराव की चेतावनी दी है। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।