Premanand Ji Maharaj Video: वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं। वह लोगों को भक्ति और ज्ञान के बारे में बताते हैं। हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत भी प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे थे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने राकेश टिकैत को नसीहत दी और किसानों के हित में काम करने के लिए कहा। उनह यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रेमानंद महाराज ने राकेश टिकैत से कहा कि हमारे देश के किसान बहुत भोले हैं। हम किसान के घर में पैदा हुए हैं इसलिए हमें सब कुछ पता है। किसानों के पक्ष में खड़ा होना और सरकार से सुविधाएं प्राप्त करना बहुत अच्छा काम है लेकिन इसमें स्वार्थ की बू नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भले ही कोई 50 लाख रुपये कमा ले लेकिन वह सिर्फ दाल-रोटी ही खाएगा तो पैसे नहीं खा पाएगा। किसान अन्न उगाता है इसलिए किसान की समस्या का समाधान होना बहुत जरूरी है।
Premanand Ji Maharaj to Rakesh Tikait:
“आप किसानों को सरकार से सुविधा दिलाते हैं, अच्छी बात है लेकिन इसमें स्वार्थ नहीं होना चाहिए”
“स्वार्थ में कपट होती है, बात हम बोलते हैं कि आपके भले की है लेकिन उसमें हमारा स्वार्थ छिपा होता”
प्रेमानंद जी महाराज ने इशारे-इशारे में बहुत… pic.twitter.com/2qirBqrptQ
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 23, 2024
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर फसल नष्ट हो जाती है तो मानो किसान नष्ट हो जाता है। वो इतनी मेहनत से अपनी फसल तैयार करता है और कई बार उसे प्राकृतिक और अन्य तरह की समस्याओं के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘दूसरों के कल्याण के समान कोई धर्म नहीं है भाई, लेकिन दूसरों के दुःख के समान कोई पाप नहीं है।’ इसलिए परोपकार की भावना से सभी को एक साथ खड़े होकर किसानों की समस्याओं में उनकी सहायता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई किसान असमर्थता के कारण अपना शरीर त्याग देते हैं। उनकी मदद के लिए हाथ नहीं आगे आते हैं। उनकी कोई सुनता नहीं।
Read Also: