UP news : नगर पंचायत के अधिकांश वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कस्बे में हर माह सफाई के नाम पर लाखों रूपये खर्च होने के बावजूद सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। बाल्मीकि नगर पश्चिमी की सदस्य किरन शुक्ला ने बताया कि उनके वार्ड में लगभग सभी जगहों पर नालियां जाम हो गई हैं। जिससे नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं।
सड़कों के किनारे भीषण गंदगी के बदबूदार ढेर लगे हैं। लोगों को गंदगी के कारण निकलने में परेशानी हो रही है। बताया कि उन्होने वार्ड की समुचित सफाई व्यवस्था के लिए अधिशाषी अधिकारी से कई बार कहा। लेकिन वार्ड में समुचित सफाई व्यवस्था नहीं कराई जा रही।
ऐसे में सभी जगहों पर नालियां व सड़कों पर गंदगी है। बताया कि जिम्मेदार लोग सफाई व्यवस्था के नाम पर हर माह फर्जी तरीके से बिना सफाई के फर्जी हाजिरी भरकर लाखों रूपए का बंदरबांट कर रहे है। नगर पंचायत में हर माह 70 से 80 सफाई कर्मचारियों के नाम पर वेतन निकाला जा रहा है।
जबकि नगर में सफाई का काम करने वाले कर्मचारी मात्र 25 से 30 की संख्या में है। बताया कि वह डीएम से मुलाकात कर नगर पंचायत में हो रही अनियमितता की लिखित शिकायत सौपेगी।
Read Also: