Up news : अब रोजा-मुरादाबाद के लिए आज से मेमू ट्रेन की होगी शुरुआत, वैष्णो देवी से काशी तक की ट्रेनों का भी हुआ ऐलान, मुरादाबाद रेल मंडल की (04366) और (04365) मुरादाबाद बरेली- मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन और (04380) और (04379) बरेली- रोजा बरेली स्पेशल को आईसीएफ की जगह मेमू रेक में परिवर्तित कर चलाया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल की (04366) और (04365) मुरादाबाद बरेली- मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन और (04380) और (04379) बरेली- रोजा बरेली स्पेशल को आईसीएफ की जगह मेमू रेक में परिवर्तित कर सोमवार से चलाया जाएगा। रेल ऑपरेटिंग अधिकारियों का कहना है, (04366) मुरादाबाद- बरेली का संचालन मुरादाबाद से आठ अप्रैल से होगा, जो रेक बरेली आएगा।
उसी मेमू रेक को बरेली-शाहजहांपुर स्पेशल में प्रयोग कर संचालित होगा। वहां से वापसी में मेमू रेक को (04365) बरेली- मुरादाबाद स्पेशन में चलाया जाएगा। मेमू ट्रेन का संचालन बरेली से नौ अप्रैल को नियमित होगा। (04380) बरेली- रोजा का संचालन बरेली से आठ अप्रैल और (04379) रोजा बरेली का संचालन रोजा स्टेशन से नौ अप्रैल से नियमित शुरू कर दिया जाएगा।
बेगमपुरा एक्सप्रेस में वैष्णों देवी यात्रा को चार सीट
आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए गुरुवार को मां वैष्णों देवी की यात्रा के लिए पैकेज शुरू किया है। बेगमपुरा एक्सप्रेस में हर गुरुवार को चार सीटें थर्ड में उपलब्ध मिलेंगी। बोर्डिंग शाहजहांपुर से होगी। आईआरसीटीसी के मैनेजर ने बताया कि प्रति यात्री 8650 रुपये का पैकेज निर्धारित है। इसमें चार रात और पांच दिन की यात्रा कराई जाएगी। खाना, पीना और रहना फ्री होगा। नवरात्रि के चलते मां वैष्णों देवी यात्रा पैकेज शुरू किया है। प्रति गुरुवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस के थर्ड एसी में चार सीटों की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
काशी, अयोध्या और पुरी के दर्शन कराएगी ट्रेन
आईआरसीटीसी आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रही है। ट्रेन कोलकाता, गंगा सागर, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या के दर्शन कराएगी। यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई को आगरा कैंट पर ही समाप्त होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य, क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में सेकेंड एसी में 49, श्री एसी में 70 सीट और स्लीपर में 648 सीट पर यात्री पंजीकरण करा सकते हैं।
ट्रेन आगरा कैंट से शुरू होगी। ट्रेन में यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट और काशी/बनारस से सवार हो सकते हैं। वापसी में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा। यात्रा पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8287930920 पर संपर्क करें।
- upmsp up board result 2024 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, आ गया आखरी अपडेट
- Bhagya Laxmi Yojana: UP में बेटियों के जन्म लेते ही मिलेंगे 50000 रुपये, यहाँ जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
- UP Madarsa Board: यूपी में मदरसों की पढ़ाई को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का कटाक्ष