UP news : राशन उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। राशन कार्ड धारकों के लिए राशन वितरण की व्यवस्था बदलने जा रही है। उन्हें अब इसके लिए घंटों तक लंबी-लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से गाजियाबाद जिले में राशन विक्रेताओं को सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक राशन वितरण करने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं, राशन कार्ड धारकों को पहले टोकन दिया जाएगा ताकि उन्हें तय समय पर राशन मिल सके और ज्यादा इंतजार नही करना पड़े।
राशन कोटेदार 8 से 25 जुलाई तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरित करेंगे। कोटेदारों को दुकान के बाहर नोटिस चस्पा करना होगा ताकि कार्ड धारकों को दुकान में राशन होने या नहीं होने के संबंध में जानकारी मिल सके।
गाजियाबाद के जिला खाध पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोटेदार अनाज लेने आने वाले राशन कार्ड धारकों पहले टोकन देंगे। टोकन पर अंकित समय और तिथि के अनुसार ही राशन का वितरण किया जाएगा ताकि कार्ड धारकों को इंतजार न करना पड़े।
तिवारी ने कहा कि अगर इसके बाद भी किसी कार्ड धारक को राशन लेने में कोई परेशानी होती है तो वह उनके कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
‘नए राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाएं’
बता दें कि, दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण को लेकर बीते शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
उन्होंने बैठक में अफसरों से दिल्ली में पोर्टेबिलिटी योजना के माध्यम से राशन के वितरण की भी विस्तृत जानकारी ली थी। बैठक दौरान मंत्री ने खाद्य आपूर्ति विभाग को नए राशन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।
Read Also: