UP news : लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इसके बाद उन्होंने किसानों को संबोधित किया। साथ ही काशीवासियों का तीसरी बार सांसद चुनने पर आभार भी जताया।
उन्होंने कहा, मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, अब मैं यहीं का होकर रह गया हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, काशीवासियों का मुझ पर असीम स्नेह है। इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है।
इस गर्मी के सितम को देखते हुए जिला प्रशासन का बड़ा फैसला
गोरखपुर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के सितम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को 22 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने पत्र में कोचिंग संचालकों को भी दोपहर में कोचिंग बंद रखने के लिए निर्देशित किया है।
डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिंग का संचालन नहीं होगा। डीएम कृष्णा करुणेश ने भीषण गर्मी और मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए निर्देश जारी किया है।
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा : शिवराज सिंह चौहान
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री आए तो काशी का मौसम भी बदल गया है। उन्होंने कहा, जनता ने जो जनादेश दिया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है।
किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान बोले-कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा। भाजपा का मानना है कि किसान भगवान है। शिवराज सिंह ने आगे कहा, केंद्र में तीसरी बार भाजपा के आने के बाद से नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार किसानों के काम में लगी है।