बरेली में एक महीने के अभियान में सिर्फ पांच फीसदी किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। जिले में 4.36,678 किसान हैं। इसमें सिर्फ 15256 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराई है। अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे तो भविष्य में किसान सम्मान निधि समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में मुश्किल हो सकती है। यह जानकारी देकर कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी आईडी है जो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए काम आएगी। इसलिए किसानों के लिए अनिवार्य है। इसमें देरी न करें। अगर आपको अपने एंड्रायड मोबाइल फोन से फॉर्मर रजिस्ट्री नंबर जारी करना है तो आप आधार कार्ड, जमीन की खतौनी और मोइबाल नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
इसके बाद upfr.agristack.gov.in पर क्लिक करें। यह विवरण भरना होगा। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे भरेंगे तो फार्मर रजिस्ट्री नंबर मिल जाएगा। इसके अलावा किसान जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर अपना फार्म रजिस्ट्री में दर्ज करा सकते हैं।