यूपी के कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने दबंगई का प्रदर्शन करते हुए एक युवक की लाइसेंसी रायफल से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, वीडियो वायरल के बाद बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
जहांगीरपुर गांव के रहने वाले शोएब से किसी बात को लेकर प्रधान किशन सिंह से विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में प्रधान के पिता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह का लाइसेंसी रायफल से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
मामले में गांव के शोएब ने पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह उनके प्रधान पुत्र किशन सिंह व चांदापुर मूसानगर में रहने वाले प्रमुख के साले के पुत्र सागर सिंह तथा तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एक राय होकर अकारण मारपीट करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया।
जबकि ग्राम प्रधान किशन सिंह ने शेएब , फरारज, सिराज रियाज, सैफ तथा हैदरअली के खिलाफ गाय को पीटने से रोकने पर मारपीट करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया। एसओ सट्टी शिव शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।