महाकुंभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में दर्शन-पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
माघ पूर्णिमा के कारण अयोध्या धाम में अत्यधिक भीड़ आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से 12 तक के सभी स्कूलों को 11 से 14 फरवरी बंद करने का आदेश दिया है।
नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त तथा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा लेकिन सभी प्रशासनिक कार्य पहले की तरह होते रहेंगे। इस अवधि में बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले से जारी समय के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश का पालन कड़ाई से कराया जाए।
महाकुंभ के कारण जिले में उमड़ रही भारी भीड़
प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद जिले में श्रद्धालुओं का रेला लगातार उमड़ रहा है। इसकी वजह से शहर नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों तक भी चहुंओर जाम ही जाम है। वाहनों को रायबरेली व सुल्तानपुर हाईवे से भी मोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवस्थाएं बेपटरी हो गई हैं।
प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु रामलला का दर्शन-पूजन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। विभिन्न मार्गों से उन्हें डायवर्ट किया जा रहा है। मुख्य मार्गों से रास्ता न मिलने पर वह ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते की ओर रुख कर रहे हैं, जहां भी जाम की स्थिति बन रही है। तारुन से रसूलाबाद रोड होकर आ रहे वाहनों से दर्शननगर के सूर्यकुंड ओवरब्रिज व आसपास के इलाकों में शनिवार से कई बार जाम लग चुका है। ग्राम प्रधान रक्षाराम यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात तक लंबा जाम लगा रहा, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों का निकलना दूभर हो रहा है।
वहीं शहर के मोहबरा चौराहा, देवकाली ओवरब्रिज, नाका हाईवे, उदया चौराहा, उदया ओवरब्रिज समेत अन्य इलाकों में भी दिन भर लोग जाम से जूझते रहे। इससे श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।