UP news : अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सियासी तेज हो चली है। दो दिन पहले विधानसभा में सीएम योगी ने अयोध्या रेप केस के आरोपी मोइन खान को सपा सांसद की टीम का सदस्य बताया तो अयोध्या सांसद अवधेश सिंह ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, सच्चाई का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई करें। साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टीएनए टेस्ट वाली मांग को दोहराया। नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर अयोध्या सांसद अवेधश सिंह ने कहा, जहां तक इस घटना का सवाल है, यह बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है।
दोषी हैं उनके खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए…
इस घटना में शामिल सभी लोगों की जांच होनी चाहिए, सच्चाई का पता लगाया जाना चाहिए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए…और जहां तक पीड़िता का सवाल है, हमारी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी इस पर राजनीति कर रही है। मैं ऐसे लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि यह राजनीति का समय नहीं है…निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए और डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, पीड़िता की आर्थिक मदद भी की जानी चाहिए। मैंने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पास नहीं आने दिया जिसका अपराध से थोड़ा भी संबंध हो। मैंने उनसे कभी किसी तरह की मदद नहीं ली। जहां तक आरोपी के साथ फोटो की बात है, लाखों लोग हमारे साथ फोटो खिंचवाते हैं, सेल्फी लेते हैं…भाजपा को इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।
डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर बोला हमला
अयोध्या रेप केस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, सपा का मतलब सुशासन और विकास नहीं, गुंडागर्दी करना और अपराधियों को संरक्षण देना है। भाजपा का संगठन और सरकार दोनों मज़बूत और अभेद हैं। कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखो, परंतु यह हक़ीक़त में कभी नहीं बदलेंगे। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, कमल खिलायेंगे।
Read Also: