यूपी के सुल्तानपुर में सर्राफा लूटकांड का मास्टरमाइंड विपिन सिंह 48 घंटे में दूसरी बार सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उसने मीडिया से कहा, मेरा एनकाउंटर हो सकता है। वही कोतवाली नगर पुलिस ने विपिन का रिमांड मांगा है, कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास अमहट जिला कारागार से बदमाश विपिन सिंह को ब्रज वाहन से दीवानी न्यायालय लाया गया। उसकी सुरक्षा में दो उप निरीक्षक व चार सिपाही लगे हुए थे। वाहन सीधे दीवानी परिसर के अंदर लाया गया जहां से पुलिस कर्मी उसे लेकर सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में विपिन अपने को बेगुनाह बताया, उसने कहा हमें इस मामले में फर्जी फंसाया गया है। मेरे पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है।
कोर्ट में विवेचक नगर कोतवाल एके द्विवेदी ने पुलिस रिमांड की अर्जी दी इस पर आदेश सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि 13 अगस्त और 16 अगस्त को सर्राफा व्यापारी की दुकान के इर्द-गिर्द विपिन के घूमने की पुलिस को जानकारी मिली थी। वही कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए विपिन ने कहा मेरा एनकाउंटर हो सकता है, मेरे एनकाउंटर की साजिश है।
बता दें कि 28 अगस्त को ठठेरी बाजार में सोना व्यापारी भरतजी सोनी की दुकान पर 1.35 करोड़ की लूट हुई थी। इसके अगले दिन विपिन सिंह ने रायबरेली में गैंगेस्टर के एक मामले में सरेंडर किया था। पुलिस ने विपिन को मास्टर माइंड मानते हुए कोर्ट में अर्जी दी, बीते गुरुवार को बी वारंट पर वो रायबरेली कोर्ट से सुल्तानपुर कोर्ट लाया गया। शुक्रवार को विवेचक एके द्विवेदी ने जेल में उसका आधे घंटे बयान लिया था।
Read Also: