UP news today 09 July 2024: विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बछरावां के चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। लखनऊ से उनका काफिला निकला तो रायबरेली बॉर्डर पर स्थित चुरुवा मंदिर में रुका। यहां बजरंगबली के दर्शन किए मंदिर में पूजा अर्चना की। कुछ लोगों से मुलाकात भी की। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं।
उधर, रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचीं। एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई है। उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है।
आजम के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन, रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचीं। एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई है। उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है।
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान जी के दर्शन कर शुरू किया दौरा
राहुल गांधी के आने की खबर मिलते ही कांग्रेसी और उनके समर्थक वहां पहुंचने लगे थे। राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। राहुल ने एक दो लोगों से बातचीत भी की। मंदिर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। यहां उन्होंने राहुल गांधी की अगवानी की। इसके बाद वह रायबरेली के भुएमऊ में गेस्ट हाउस के लिए निकल पड़े।
इसे भी पढ़ें –
- Hathras incident: सूरजपाल का यूपी के हर जिले में आश्रम, जानिए भोले बाबा कैसे लेता था दान
- UP Schools closed due to rain : यूपी के इन जिलों में बारिश के चलते स्कूल बंद
- BJP के 5 नेताओं की पोजीसन खतरे में, जानिए इसके पीछे की वजह