UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: यूपी लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी प्रतापगढ़ पहुंचे। एक दिन में पीएम मोदी की ये यूपी में ये तीसरी जनसभा थी। जनसभा में पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने देश को संप्रदाय की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया है। विपक्ष चाहता है कि जिस दिन मोदी जाए उस दिन सीएए हटाएं। मोदी की गारंटी है कि देश-विदेश कहीं से भी जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो। सीएए नहीं मिटा पाओगे। प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, 4 जून के बाद विपक्ष बिखर जाएगा। मोदी का तीसरा कार्यकाल और भी दमदार होगा।
अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल
अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में साझा प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी अमित शाह के लिए वोट मांग रही है। पीएम मोदी के 75 साल की उम्र होती ही अमित शाह को वारिश बनाया जाएगा और सरकार बनते ही सीएम योगी को हटाया जाएगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने की तैयारी में है। वहीं अखिलेश यादव ने दावा किया की बीजेपी 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेगी, करारी हार मिलेगी।
कल पीएम नरेंद्र मोदी की भी यूपी में अब तक 3 रैली
बता दें कि आज और कल पीएम नरेंद्र मोदी की भी यूपी में अब तक 3 रैली हुईं। आज पीएम मोदी 2 और रैली करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही में रैली कर चुके हैं। इसके बाद अब प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के साथ यूपी की रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी रहे। इनके अलावा पीएम मोदी के कार्यक्रमो में सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए। वहीं सीएम योगी 16 मई को आजमगढ़, कौशाम्बी, बांदा, और फतेहपुर के दौरे पर हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं
इनके अलावा फतेहपुर में मायावती की जनसभा हुई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं। प्रियंका गांधी सरेनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चौदहमील, कनहा, दो सड़का, भोजपुर, सरेनी और लालगंज में नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क कर कांग्रेस कैंडिडेट राहुल गांधी के पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रायबरेली और प्रतापगढ़ के प्रवास पर हैं। जबकि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भदोही और लखनऊ के कार्यक्रमों में मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल रायबरेली, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के प्रवास पर हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर गुरूवार 16 मई को बाराबंकी के प्रवास पर रहे। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबा, मंत्री ओम प्रकाश राजभर आजमगढ़ और मंत्री डा. संजय निषाद जौनपुर, चित्रकूट और बांदा के प्रवास पर हैं। मंत्री एके शर्मा लखनऊ और कुशीनगर, मंत्री जितिन प्रसाद हमीरपुर और बांदा में जनसंपर्क कर रहे।
UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: सपा सरकार में गुंडे-माफिया हावी थे : मोदी
पीएम मोदी ने कहा, सपा सरकार में भ्रष्टाचार था। गुंडे-माफिया हावी थे। योगी सरकार बनी तो यूपी में कानून व्यवस्था की राज हुआ। पीएम मोदी ने कहा, प्रतापगढ़ गढ़िया एक-एक पाप का हिसाब करेगा। यूपी का विकास देश का भविष्य आपके एक वोट से तय होगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, 4 जून के बाद विपक्ष टूटकर बिखर जाएगा।
UP Lok Sabha Election 2024 LIVE: मोदी के रहते रामलला टेंट में नहीं जाएंगे, विपक्ष पर बरसे पीएम
पीएम मोदी ने कहा, सपा-कांग्रेस वाले कह रह हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो राम मंदिर में ताला लगा देंगे और रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे। लेकिन जब तक मोदी है तो उनके लिए नामुमकिन है। मोदी के रहने रामलला दोबारा टेंट में नहीं जा सकते। ऐसे लोगों को खुद टेंट में रहने को मजबूर कर देगा। मोदी के रहते आपकी संपत्ति वोट जिहाद करने वालों में बांटी जाए ये मोदी नहीं करने देगा। सपा-कांग्रेस की राजनीति का सबसे ज्यादा नुकसान यूपी को हुआ है। गुंडाराज भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद सपा की इस राजनीतिक का सबसे बड़ा नुकसान देशवासियों को हुआ है। यूपी के युवाओं को हुआ है। आज इस देश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे निकलने जा रहा है।