UP Lok sabha chunav voting live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ समेत देश की 88 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़ तथा मथुरा आठ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। शाम छह बजे के बाद सभी सीटों पर वोटिंग खत्म हो जाएगी। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र के परिसर में जितने भी मतदाता लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल एक करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं। इसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। दूसरे चरण में यूपी के कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल बीजेपी से प्रत्याशी हैं। अमरोहा से दानिश अली कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेश शर्मा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग में यूपी की आठ सीटों पर 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है
शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग में यूपी की आठ सीटों पर 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आठ सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत अभी अमरोहा में हुई है। दूसरे चरण में सुबह से ही अमरोहा रिकॉर्ड बनाए हुए है। शाम पांच बजे तक अमरोहा में सबसे ज्यादा 62.04 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जबकि मथुरा में सबसे कम 46.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे नंबर पर मेरठ है। यहां अब पांच बजे तक 54.62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसके अलावा अलीगढ़ में 54.36, बागपत में 52.74, बुलंदशहर में 54.34, गाजियाबाद में 48.21 हुई है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शुक्रवार को मतदान करने के लिए अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीपुर पहुंचे
उधर, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शुक्रवार को मतदान करने के लिए अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीपुर पहुंचे। मोहम्मद शमी ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट जरूर दें। इस दौरान मोहम्मद शमी ने देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है। कहा-ये मेरे लिए गर्व की बात, स्कूल-कॉलेज मेडिकल ये ही सब मुद्दे होते हैं इसके अलावा और कुछ नहीं, क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने भाई हसीब और भाभी के साथ पहुंचकर किया मत का प्रयोग।
UP Lok sabha chunav voting live: मथुरा में कांग्रेसियों का हंगामा, भाजपा पर बूा कैप्चरिंग का आरोप
दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान मथुरा में डैंपियर नगर स्थित प्राथमिक स्कूल पर कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। बूथ पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा के लोगों ने उनके एजेंट से मारपीट की भी की है। घटना के बाद बूथ के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई।
UP Lok sabha chunav voting live: अमरोहा लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक हुए मतदान
विधानसभा मतदान प्रतिशत
मंडी धनौरा 60.16%
नौगावां सादात 65.45%
अमरोहा 65.00%
हसनपुर 62.38%
गढ़मुक्तेश्वर 57.20%
कुल 62.04%