UP Top News Today 26 February 2024: आपको बता दें, पीएम मोदी ने लखनऊ को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात दी है। इलाहााबाद HC ने ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा की अनुमति के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया।
ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक तहखाने में नमाज अदा करने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की अपील सोमवार को खारिज कर दी।
लखनऊ में चला बुलडोजर, 1100 मकानों-दुकानों पर संकट; आज इन पर ऐक्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे अकबरनगर में आज बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और नगर निगम की टीमों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। जेसीबी और पोकलैंड मशीनों के साथ पहुंची फोर्स ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच कई स्थानीय लोग कोर्ट में मामला लंबित होने की बात कहते हुए कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।
यूपी: घर लौट रहे बैंक मैनेजर ट्रेन से लापता, सीट पर मिला सामान
बांदा जिले में तैनात नागफनी थाना क्षेत्र निवासी बैंक शाखा प्रबंधक ट्रेन में सफर करने के दौरान संदिग्ध हालात में लापता हो गए। वह 23 फरवरी की रात करीब दस बजे फतेहपुर रेलवे स्टेशन से मुरादाबाद के लिए लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। उनका सामान चंदौसी जीआरपी को सीट पर मिला है। बेटे की सूचना पर जीआरपी ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एक तहखाने में नमाज अदा करने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की अपील सोमवार को खारिज कर दी। इलाहाबाद HC के जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने फैसला सुनाया. इससे पहले कोर्ट ने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पीएम मोदी ने दी विश्वस्तरीय गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की सौगात
लखनऊवासियों को सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी विश्वस्तरीय गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पहले फेज की सौगात दी। इसके साथ ही लखनऊ में रेलवे क्रॉसिंगों पर जाम से निपटने के लिए 13 अंडरपास और दो ओवरब्रिज, डालीगंज और लखनऊ सिटी स्टेशन का भी लोकार्पण किया गया।
Read Also: UP Latest news : सीएम योगी ने महायोजना 2031 पर की बैठक, जल्द ही बनेगा रीजनल डेवलपमेंट प्लान