UP Latest News: सीएम योगी(CM) आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर वाराणसी(VARNSHI) पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड से सीएम योगी(CM YOGI) काफिला बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ पहुंचा। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर सर्किट हाउस रवाना हो गए।
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह काम बीते नौ वर्षों में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में इस नौ वर्षों की विकास यात्रा को जनता के बीच ले जाएं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, मोदी सरकार की पहचान है। पिछले नौ वर्षो में देश की दिशा व दशा दोनों बदली है।
इसे भी पढ़ें –Kanpur Weather Update: आसमान का पारा 43 के पार…लू की चपेट में आये महानगर, मानसून पर आया बड़ा अपडेट
दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ में आयोजित टिफिन बैठक में भाग लिया। कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने भी टिफिन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने टिफिन का महत्व भी बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या का श्रीराम मंदिर, केदारनाथ मंदिर और महाकाल का पुनरुद्धार पीएम मोदी के नेतृत्व का परिणाम है। सरकार की विकास यात्रा को नौजवानों, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों, श्रमिकों को बार-बार बताना है। जो कभी नहीं हुआ वह अब हुआ है। पहले यूपी की पहचान बीमारू राज्य केरूप में होती थी। अब सुरक्षा का एक मानक तय हुआ है। यूपी जिस मार्ग पर चल रहा है वह आने वाले दिनों में देश का ग्रोथ इंजन बनेगा।
मुख्यमंत्री ने टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप अपना टिफिन लेकर जाएंगे तो किसी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी। टिफिन बैठक में भोजन से ज्यादा आपसी प्रेम का आदान प्रदान होता है। सीएम योगी ने कैलाश मठ में महादेव के मंदिर में दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 102 वर्षीय महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र गिरी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
दुश्मन को मांद में घुसकर जवाब देना जानता है भारत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत को कोई टेढ़ी निगाहों से नहीं देख सकता। कोई सीमाओं का उल्लंघन नहीं कर सकता। दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर जवाब देना जानता है। पहले जो अशांत था उस कश्मीर में अब पर्यटकों की बहार है। जहां पहले 120 जिलों में उग्रवाद था, अब तीन से चार जिले हैं। देश केअंदर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, रेलवे, जल परिवहन के क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है।