UP Top 10 News Today: 9 वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में योग किया। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP President JP Nadda) का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
UP Top 10 News Today: 9 वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया। इस मौके पर यूपी में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि लोग सामान्य स्वास्थ्य के लिए कई तरह के व्यायाम करते हैं।
इसे भी पढ़ें – UPPBPB UP Police Constable Bharti : 52699 सिपाहियों की सीधी भर्ती, जुलाई में इस तारिख को जारी हो सकता है वैकेंसी नोटिफिकेशन
स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के मौके पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं।
उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे गुड़गांव में रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाराजगंज और संतकबीर नगर में योग करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह पहले राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर मिर्जापुर, उन्नाव, बांदा के कार्यक्रमों में रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह गौतमबुद्ध नगर में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
1-जेपी नड्डा का कार्यक्रम निरस्त, सीएम योगी बलिया में करेंगे योग
नौंवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे गुड़गांव में रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – “दिल्ली जाना हुआ आसान” UP-बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब आपकी ट्रेन कभी नहीं होगी लेट