यूपी में मुरादाबाद से राजधानी लखनऊ अब केवल 75 मिनट यानी सवा घंटे में ही पहुंच सकते हैं। दोनों शहरों के बीच शनिवार से विमान सेवा का शुभारंभ हो गया। फिलहाल 19 सीटर छोटा विमान शुरू किया गया है। भदासना एयरपोर्ट मूंढापांडे से लखनऊ के लिए पहले विमान ने उड़ान भरी है। मूंढापांडे क्षेत्र स्थित भदासना हवाई अड्डे पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह तथा कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया गया।
मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान सेवा मिलेगी। तीनों दिन सुबह 9:35 बजे मुरादाबाद से विमान उड़ेगा। 75 मिनट बाद सुबह 10:50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करा। मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए रखा गया है। यह किराया स्लैब में रखा गया है। जैसे जैसे सीटें रिजर्व होती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा। सबसे पहले बुक होने वाली छह सीटें इस क़ीमत की होंगी। इसके बाद अधिकतम किराया तीन हज़ार तक है।
लखनऊ से मुरादाबाद की दूरी करीब 325 किमी है। मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचकर से भारत के महानगरों समेत दुबई, सिंगापुर के लिए भी फ्लाइट मिल जाएगी। ऐसे में मुरादाबाद के लोगों को विदेश की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।
हवाई सेवाएं शुरू होने से पीतल उद्योग को पंख लगेंगे:धर्मपाल सिंह
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को मुरादाबाद से हवाई सेवाएं शुरू होने के मौके पर कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पीतल उद्योग की सोने जैसी चमक अब सर्फि देश ही नहीं बल्कि वश्वि पटल पर भी दिखाई देगी और यहां के पीतल उद्योग को पंख लगेंगे। हिंडन व देहरादून के लिए भी जल्दी हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ करते हुए यात्रियों को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा सभी को ‘शुभ यात्रा’ हो कह बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई सेवाएं शुरू होने से 10 अगस्त का दिन पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि हवाई जहाज की यात्रा हवाई चप्पल पहनने वाला एक सामान्य व्यक्ति भी कर सके, इसके मुरादाबाद से लखनऊ के लिए हवाई उड़ान योजना की शुरुआत की गई है।
Read Also: