Friday, November 22, 2024
Homeक्रिकेटTest Squad For WI Tour: WTC ट्रॉफी गवाने के बाद BCCI ने...

Test Squad For WI Tour: WTC ट्रॉफी गवाने के बाद BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन, ‘टेस्ट किंग बल्लेबाज’ को किया टीम से बाहर

बीसीसीआई(BCCI) : विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को दल में शामिल नहीं किया गया है. टेस्ट टीम से सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी छुट्टी हुई है.

बीसीसीआई(BCCI) ने विंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया(TEAM INDIA) का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) टेस्ट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शामिल नहीं किया गया है. जबकि अजिंक्य रहाणे को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल(WTC) में शानदार प्रदर्शन के चलते उप-कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Big News! सहारनपुर से शाकंभरी सिद्धपीठ तक शुरू होगी रेल सेवा, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार के बाद चयन समिति को कुछ बड़े बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा. फाइनल में पुजारा सिर्फ 41 रन बना पाए थे, जिसके बाद लग रहा था कि उनकी एकबार फिर टीम से छुट्टी होगी.

उमेश यादव भी टीम से आउट

टेस्ट टीम से सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी छुट्टी हुई है. उमेश का वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में काफी खराब रहा था और वह सिर्फ दो विकेट ले पाए थे. मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें आराम दिया गया है. विराट कोहली, शुभमन गिल, विकेटकीपर केएस भरत, ईशान किशन जैसे प्लेयर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी और मुकेश कुमार भी टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP Police recruitment : यूपी पुलिस की 52 हजार भर्ती पर नया अपडेट, यहाँ जानिए नया अपडेट

टेस्ट टीम:

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
  • ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली
  • यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान)
  • केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर
  • अक्षर पटेल , मो. सिराज
  • मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट
  • नवदीप सैनी.

चेतेश्वर पुजारा को इससे पहले साल 2022 के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद वह फिर से टीम में लौट आए थे. देखा जाए तो पिछले 28 टेस्ट में पुजारा का औसत सिर्फ 29.69 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. दिसंबर 2022 में खेले गए चटगांव टेस्ट में उनके 90 और 102* के स्कोर को हटा दें तो यह औसत गिरकर 26.31 हो जाता है.

इसे भी पढ़ें –UP Board 2023: यूपी बोर्ड के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट तिथि अचानक आयी सामने, बार इस 44669 विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा

अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने एक साल से भी ज्यादा समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए WTC के फाइनल में 86 और 48 रनों की पारियां खेली थीं. चयनकर्ताओं का यह स्पष्ट संकेत है कि अगर रोहित शर्मा आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट से हटने का फैसला करते हैं तो रहाणे को कमान सौंपी जा सकती है.

विंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें –BSNL’s cheapest recharge plan: BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान ने जिओ समेत इन कंपनियों की उड़ाई धज्जियाँ, एक करें रिचार्ज सालभर तक के लिए मिल जाएगी छुट्टी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments