एक अक्टूबर से शुरू हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में डेंगू पर वार होगा। डेंगू के रोकथाम के लिए बनी कार्ययोजना पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में चर्चा की गई और डीएम रवीश गुप्ता ने दिशा-निर्देश दिए। बताया गया कि टीमें घर-घर जाएंगी, डेंगू से बचाव के लिए तरीके बताएंगी और बुखार से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। डेंगू से दो-दो हाथ करने के लिए नोडल विभाग स्वास्थ्य के साथ 11 अन्य विभाग सहयोग करेंगे।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित जनपदस्तरीय द्वितीय अंतर विभागीय सामान्य समिति की बैठक में डीएम ने सभी विभागों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण के सफल कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया। डेंगू रोग की जांच और उपचार तथा आरक्षित वार्ड व मच्छरदानी युक्त बेड सभी सीएचसी व पीएचसी तथा जिलास्तरीय अस्पताल जिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली बस्ती में व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं क्रियाशील रखने के लिए निर्देशित किया।
सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि एक से 30 अक्तूबर तक अभियान चलेगा। डीएमओ आईए अंसारी ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया प्रभावित ग्राम क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ही समस्त निरोधात्मक कार्रवाई कराई जा रही है। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सचिव लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि रोटरी चला गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, इंसेफ्लाइटिस प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
सेवा ब्लड केंद्र बस्ती के माध्यम से डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता आवश्यकतानुसार कराई जाएगी। डीएम ने अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करने के लिए कहा। एसआईसी जिला अस्पताल डॉ. वीके सोनकर, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. एके वर्मा को निर्देश दिए कि सेवा ब्लड केंद्र बस्ती से सामान्य स्थापित करें। इस दौरान सीडीओ जयदेव सीएस, डीआईओएस जगदीश शुक्ल, डीटीओ डॉ. विनोद कुमार, डीएमसी यूनिसेफ नीलम यादव, सीएचसी-पीएचसी के डॉक्टर मौजूद रहे।
Read Also: