School Closed: जिलाधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश की अवलेहना करने पर विद्यालयों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
School Closed: गोरखपुर में ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने एक से लेकर आठवीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी विद्यालयों को तीन दिन तक बंद करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश की अवलेहना करने पर विद्यालयों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गौतमबुद्धनगर जिले में भी स्कूल बंद
बता दें कि इससे पहले दो जनवरी को गौतमबुद्धनगर जिले के सभी स्कूलों को अग्रिम आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। घने कोहरे और ठंड को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
मनाली-शिमला से ठंडा प्रयागराज
वहीं प्रदेश में भीषण ठंड के प्रकोप के चलते शुक्रवार को प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा। जहां कुल्लू मनाली में अधिकत तापमान 16 व शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं प्रयागराज का अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज दूसरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा। वहीं पहले नंबर पर सर्दी के मामले में बहराइज रहा, जिसका अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस प्रकार की हाड़ कंपा देने वाली ठंड अगले सात दिनों तक जारी रहेगी।
प्रदेश में सबसे सर्द पांच जिले
1-बहराइच—12.4 डिग्री सेल्सियस
2-प्रयागराज—12.6 डिग्री सेल्सियस
3-बरेली—13.2 डिग्री सेल्सियस
4-मेरठ—14 डिग्री सेल्सियस
5-लखनऊ—15.1 डिग्री सेल्सियस