Raebareli Latest News: घर के आंगन में बने लोहे के जाल के सहारे साड़ी से युवक का लटकता हुआ शव संदिग्ध हालात में मिला। शव मिलने के बाद से पूरे गांव व परिवार में कोहराम मचा है।
सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर सिंघरिया ग्रामसभा फरीदपुर परवर का है। गांव के राम नेवाज मौर्य का परिवार बृहस्पतिवार की सुबह नाश्ता कर अपने अपने काम पर चले गए राम नेवाज अपनी किराना की दुकान पर थे। उसकी पत्नी गांव में किसी से मिलने चली गई। सुरेंद्र भी खेत की तरफ चला गया था लेकिन लगभग 11 बजे जब गांव से सुरेंद्र मौर्या की माता घर आई तो दरवाजा बंद पाया।
काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। जब ग्रामीन घर के अंदर पहुंचे तो 28 वर्षीय सुरेंद्र का शव आंगन में बने लोहे की जाली के सहारे बनाए गए साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। युवक का शव मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है।
आठ साल पहले हुई थी शादी
सुरेन्द्र मौर्या की 8 वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिससे एक 4 साल की बेटी ही है। पत्नी तीन दिन पूर्व अपने मायके गई थी, पति की मौत की सूचना पर वह वापस आई, परिवार के लोगों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। सुरेन्द्र की एक वर्ष की बेटी भी है जो अपने चार पापा को न पाकर सदमे में है। मृतक जब खेत गया था तो वो कब और कैसे घर पहुंचा और किन परिस्थितियों में अपनी जान गंवाई ये एक अहम सवाल है। कोतवाली प्रभारी का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ होगी।