बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर घटाई है। ये नई दरें 1 जून 2023 से लागू हो गई है। पिछले महीने पीएनबी ने कुछ एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी थी।
पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों के लिए दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी देता है। वह इस पर 3.05% से 7.25% के बीच FD ब्याज देता है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.25% की उच्चतम ब्याज देता है।
इन FD पर घटाया है ब्याज
1 साल में मैच्योर होने वाली एफीड पर बैंक ने आम लोगों के लिए लिए ब्याज दर में 5 बीपीएस की कटौती की है। अब ये एफडी 6.80% से 6.75% कर दी है। पिछले महीने बैंक ने 666 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7.25% से घटाकर 7.05% कर दी थी।
पंजाब नेशनल बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना दे रहा है ब्याज