PM Modi Varanasi Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। उनके साथ वाराणसी पहुंचे सीएम योगी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस यात्रा को काशी में एक स्वर्णिम अध्याय बताया। इस दौरान पीएम मोदी लगभग 451 करोड़ रुपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इसके अलावा सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भाग भी लिया। साथ ही 1,115 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया।
पीएम मोदी क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी, जिसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइट और घाट की सीढ़ी की तरह बैठने की व्यवस्था के लिए डिजाइन बनाए गए हैं। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।
सीएम योगी ने शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को किया संबोधित
सीएम योगी वाराणसी में शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज बहनें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं। उन्होंने नए नए प्रतिमान गढ़े हैं।
देश के कोने-कोने में खेल प्रतिभाएं खोज रही सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे छोटे शहरों में टैलेंट है। इन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देने के लिए खेल इंडिया से देश के कोने कोने में टैलेंट की खोज हो रही है। उनके लिए सरकार हर कदम उठा रही है। आज यहां कई खिलाड़ी मौजूद हैं। इन लोगों ने स्पोर्ट्स में देश का नाम किया है। आज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कोच और कोचिंग का होना बहुत जरूरी है। सरकार अच्छी कोचिंग की व्यवस्था भी कर रही है। जो खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आते हैं, उन्हें कोच बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गांव-गांव में आधुनिक खेलों के लिए मौके दे रही है। अब देश के हर कोने में खिलाड़ियों को सुविधाएं देने की कोशिश हो रही है। खेलों इंडिया के तहत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। उसका लाभ बेटियों को होगा।
नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में खेल को किया शामिल
नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में खेल को उसी कैटेगरी में रखा गया है जैसे साइंस, मैथ हो। पहले एक्स्ट्रा एक्टिविटी में रखा जाता था। अब खेल को प्रमुख विषय की तरह पढ़ाया जा रहा है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनी है। यूपी में भी हजारों करोड़ रुपए खेल की सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जा रहा है। यह न सिर्फ खेलों के लिए बल्कि देश की साख के लिए भी महत्वपूर्ण है।
काशी के आशीर्वाद के बिना नहीं हो पाता कायाकल्प :पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों के बिना काशी में कोई भी कार्य सिद्ध नहीं हो सकता आपके आशीर्वाद से काशी के कायाकल्प के लिए नए अध्याय लिखते रखते रहेंगे। आप सभी को क्रिकेट की बधाई देता हूं।
खेलों को विषय की तरह पढ़ाया जा रहा:पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि खेल को उसी कैटेगरी में रखा गया है जैसे अन्य विषय है। विद्यालयों में खेल को अब एक विषय की तरह पढ़ाया जा रहा है।
अनुभवी खिलाड़ियों को कोच के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित :पीएम मोदी
सरकार खिलाड़ियों के लिए अच्छी कोचिंग की व्यवस्था कर रही है। जिन्हें अनुभव है। उन्हें कोच के तौर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कुछ समय से खिलाड़ियों को जोड़ा जा रहा है।
जो खेलेगा वहीं खिलेगाः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। आने वाले समय में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने जा रही है। क्रिकेट मैच बढ़ेगे तो स्टेडियम की जरूरत भी होगी। पूरे पूर्वांचल का चमकता सितारा होगा। यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा जिसमें बीसीसीआई के सहयोग होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जब खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है तो केवल खेल ही नहीं, सभी को फायदा होता है। इससे होटल वालों, दुकानदारों, रिक्शा, नाव चलाने वालों को सभी को फायदा होता है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के नए अवसर पैदा होते हैं। हमारे युवा स्पोर्ट्स से जुड़ी पढ़ाई कर सकेंगे। एक समय था, जब माता पिता बच्चों इस बात के लिए डांटते थे, हमेशा खेलते रहोगे क्या। अब समाज की सोच बदली है। अब माता पिता भी स्पोर्ट्स को लेकर गंभीर हुए हैं। अब देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वहीं खिलेगा।
सिगरा में 50 से अधिक खेल सुविधाओं का होगा विकास :पीएम मोदी
पीएम नरेद्र मोदी ने कहा कि वाराणसी के युवाओं को उच्चस्तरीय खेल सुविधा देना है। सिगरा स्टेडियम परभी 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 50 से अधिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
जो खेलेगा वहीं खिलेगा :पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। अब ऐसा मिजाज है कि जो खेलेगा वहीं अब खिलेगा।