PM Narendra Modi Nomination in Varanasi LIVE updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी, वाराणसी डीएम के ऑफिस पहुंचे तो वहां भारी भीड़ उनका इंतजार कर रही थी। पीएम ने सबका अभिवादन किया और फिर नामांकन के लिए डीएम ऑफिस में गए। नामांकन के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए निकले जहां भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी है। इसके पहले उन्होंने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी 11:40 बजे वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं।
सुबह दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना के बाद पीएम क्रूज से नमो घाट पहुंचे। काल भैरव मंदिर में दर्शन और काशी के कोतवाल से अनुमति के बाद पीएम कलेक्ट्रेट पहुंचकर 11:40 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगेे। नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
पीएम के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी शामिल हो रहे हैं।
PM Modi Nomination Live: रामदास अठावले बोले- हम जीतेंगे 400 पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘हम 400 पार सीटें जीतेंगे। हमें जनता पर बहुत विश्वास है। INDIA गठबंधन को बहुत बड़ा धक्का लगने वाला है और हमें बहुत बड़ी सफलता मिलेगी’
PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने पुण्य नक्षत्र में किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुष्य नक्षत्र में वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिला किया। इसके पूर्व गंगा सप्तमी पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे थे। वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर नामांकन किया। काल-भैरव मंदिर में पूजन व कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे।
PM Modi Nomination Live: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे PM मोदी, BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल कर कलेक्ट्रेट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उनसे वाराणसी में चुनाव अभियान की जानकारी लेंगे और जीत का मंत्र देंगे।
PM Modi Nomination Live:पीएम मोदी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में करेंगे बैठक
वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यहां सुबह से लोग मौजूद हैं। वहीं कलेक्ट्रेट के बाद पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिखे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।